भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को दिन में यहां आयोजित ‘राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन’ में शामिल होंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राज्य सरकार के मंत्री और अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025” के अंतर्गत होने वाले राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड अध्यक्ष मीनेश शाह, राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन, केन्द्रीय सहकारिता सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी और अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में “सहकार से समृद्धि” की सोच के अंतर्गत ‘श्वेत क्रांति 2.0’ और मध्यप्रदेश डेयरी विकास परियोजना पर लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एवं मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन के मध्य अनुबंध का निष्पादन भी किया जायेगा।
सूत्रों का कहना है कि शाह दिन में लगभग 1 बजे यहां पहुंचेंगे और स्थानीय रवींद्र भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट जाएंगे।